Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / पुलवामा आतंकवादी हमला : इमरान खान की चुप्पी पर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने उठाए सवाल

पुलवामा आतंकवादी हमला : इमरान खान की चुप्पी पर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने उठाए सवाल

नई दिल्ली :

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा ना करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि कैसे भारत उन पर भरोसा कर सकता है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शाह ने कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के साथ आतंकवाद के सरगनाओं में ‘डर’ पैदा करने में कामयाब रही है।

उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि आजादी के बाद से आतंकवाद से निपटने में हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे अच्छा रहा है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक संख्या में आतंकवादियों का खात्मा किया गया है।’ शाह ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा,‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कम से कम एक बार पुलवामा हमलों की निंदा करनी चाहिए। हम उनसे किसी और चीज की क्या उम्मीद कर सकते हैं या उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। शायद स्थिति उनके नियंत्रण में ना हो लेकिन कम से कम एक बार वह निंदा तो कर सकते थे।’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन  जैश-ए-मोहम्मद ने ली। पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए गत 26 जनवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया। इस हमले में जैश के सीनियर कमांडर सहित करीब 300 आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)