Sunday , December 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 12 दिसम्बर को होगी जनसुनवाई

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 12 दिसम्बर को होगी जनसुनवाई

भोपाल

राष्ट्रीय महिला आयोग, महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई में महिलाओं के लंबित मामलों के समाधान और उनके मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जनसुनवाई 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत हॉल, ब्लॉक 03, पुराना सचिवालय, सुल्तानिया रोड पर होगी। जनसुवाई में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आयोग ने भोपाल और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं से अपील की है कि यदि वे किसी प्रकार की समस्याओं से जूझ रही हैं, तो वे इस जनसुनवाई में भाग लें और अपनी समस्याएं आयोग तक पहुंचाएं। आयोग महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

जनसुनवाई से संबंधित अधिक जानकारी के लिए साहिल कुमार (9891225547) से संपर्क किया जा सकता है।