Monday , October 7 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जवाबदरी – मंत्री श्री तोमर 

हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जवाबदरी – मंत्री श्री तोमर 

100 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य का शुभारंभ 
आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, यह हमारी जवाबदारी है। हजीरा क्षेत्र के लोगों को अब इलाज के लिए मुरार अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्वालियर में ही हर बीमारी के उपचार की व्यवस्था होगी। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल ग्वालियर में 100 बिस्तर के नए अस्पताल के निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने की।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 7 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से सिविल अस्पताल ग्वालियर के परिसर में 100 बिस्तर का नया भवन बनाया जा रहा है। इसमें 6 ऑपरेशन थियेटर बनाने के साथ ही प्राइवेट कमरे भी बनाए जायेंगे। इसके साथ ही अटेण्डरों को रूकने हेतु एक हॉल और पार्किंग आदि का सुव्यवस्थित प्रबंध किया जायेगा। नए अस्पताल के बनने से क्षेत्र के निवासियों की गंभीर बीमारी का इलाज भी अस्पताल में संभव हो सकेगा।
खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 100 बिस्तर के अस्पताल के साथ ही हजीरा क्षेत्र में एक सिविल डिस्पेंसरी को भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जा रहा है। इस डिस्पेंसरी के माध्यम से सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। उन्होंने यह भी बताया कि 100 बिस्तर का नया भवन 12 माह में बनकर तैयार होगा। अस्पताल में बेहतर इंतजाम के साथ-साथ चिकित्सक एवं स्टाफ भी पदस्थ किया जायेगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि ग्वालियर में 100 बिस्तर के अस्पताल के बन जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं और क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग भी पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। क्षेत्र में मंत्री श्री तोमर के प्रयासों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य प्रारंभ हो गए हैं, जिसके सार्थक परिणाम शीघ्र ही हमारे सामने आयेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि 100 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इस भवन में ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक आदि व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, सीएमएचओ के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद जगदीश पटेल, पूर्व पार्षद केशव मांझी, देवेन्द्र राठौर, अशोक प्रेमी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)