आम सभा, उज्जैन। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ चल रही जंग में डयूटी दे रहे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से उज्जैन में गुरुवार को “मोटिवेशनल कार्यक्रम”आयोजित किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में अयोजित हुए इस कार्यक्रम में बाल्मीकि धाम आश्रम उज्जैन के संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज ने पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी उदबोधन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस ने भी पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया।
संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेवा भाव एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा ’’डरो मत, रूको मत, थकों मत’’ के मंत्र को आत्मसात कर एक योद्वा के रूप में कोराना वायरस (कोविड-19) डयूटी करें। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मचारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा की आप अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखते हुये सेवा भावना के साथ कोविड-19 की डयूटी करें। ऐसे चुनौतीपूर्ण अवसर जीवन में कम ही मिलते हैं।