प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे कहेंगे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। रविवार को केरल के वायनाड में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ेगी या नहीं का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं, तो मुझे खुशी होगी।’
वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई के समर्थन में प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर आईं प्रियंका ने यहां से रवाना होने से पहले यह बात कही। राहुल अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और मैं वाराणसी से लड़ूंगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणासी से चुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगी यदि उनकी पार्टी उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी। प्रियंका गांधी ने यहां भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री उमा भारती की विवादास्पद टिप्पणी खारिज कर दी कि देश उन्हें वैसे ही देखेगा जैसा एक चोर की पत्नी को देखता है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरी दादी, दादा, पिता, मां से लेकर मेरे पूरे परिवार के बारे में कुछ न कुछ कहा है। वे ऐसी चीजें कहते रहेंगे। लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे।’
यहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारे गठबंधन के लिए वोट करें क्योंकि हम व्यापक हित के लिए लड़ रहे हैं। हम केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं लड़ रहे। हम इस चुनाव से बड़ी चीज के लिए लड़ रहे हैं।