आम सभा/हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
आयुक्त बी एम शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि के प्राचार्य एम के जैन एवं मुरार के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह परमार को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस में दोनों को 15 दिन में उत्तर देने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा दोनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
तत्कालीन प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम के जैन एवं वर्तमान में शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह परमार के खिलाफ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अंजलि निगडीकर ने शिकायत की थी। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को सामान्य भविष्य निधि का अंतिम भुगतान किया जाना था। परंतु दोनों अधिकारियों द्वारा समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे देखते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता मानकर संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने दोनों को नोटिस जारी किए हैं।