पटना।
तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस का मूल्य बढ़ा दिया है। 14.2 किलो का गैर रियायती रसोई गैस सिलेंडर अब 805.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 799.50 रुपये थी। इसमें छह रुपये की वृद्धि हुई है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर भी 21 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 1500 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 1479 रुपये थी। रसोई गैस सब्सिडी प्रति सिलेंडर 300.64 रुपये मिलेगी जो अप्रैल में 294.93 रुपये थी। नई दरें एक मई से प्रभावी हैं।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और मेट्रो सिटी मुंबई में सब्सिडी व बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 0.28 रुपए (14.2 किलोग्राम) की बढ़ोतरी की गई है। वहीं मुंबई में सब्सिडी वाले एलपीजी गैस के दाम 0.29 रुपए बढ़ाए गए हैं। बिना सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर अब 6 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 496.14 रुपए, कोलकाता में 499.29 रुपए, मुंबई में 493.86 रुपए और चेन्नई में 484.02 रुपए हो गई है। इससे पहले इसी साल फरवरी में गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। तब सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपया और गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 42.50 रुपये महंगा हुआ था। कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी।