आम सभा, लखनऊ। भाजपा ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जुडने सहित लोगों की जन समस्या का निदान करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रचार प्रसार अभियान का गठन किया है। जिसके तहत आजमगढ़ जनपद के महिला मोर्चा की जिला महामंत्री विभा बरनवाल का कद बढ़ाकर जनकल्याणकारी योजना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर पूनम मौर्य, नीरज राय आदि सहित महामंत्री राहुल को प्रदेश अध्यक्ष दीपक सोनकर ने उपरोक्त लोगों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा ब्रिगेड के नेतृत्व में समाज के लोगों को जोड़ने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को युवा संगठन समाज मे आगे लाने के साथ ही बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं पात्रों तक पहुंचाने के लिए योगी जी. ने अच्छी पहल कि है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक सोनकर, देवघर शास्त्री, विंध्यवासिनी आदि उपस्थित थे।