आम सभा, भोपाल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत गुरूवार को सूचना मिली थी कि जिला भोपाल के थाना बाग सेवनिया क्षेत्र के अंतर्गत बावर्ची रेस्टोरेन्ट के पास सिटी बस स्टॉप पर एक नवजात बच्चा मिला है, जो जीवित अवस्था में है। सूचना मिलते ही तत्काल डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को घटनास्थल पर रवाना किया गया। एफआरवी स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / परित्यक्त अवस्था में मिले नवजात शिशु को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल