Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / उज्जैन / पुलिस प्रशिक्षण शाला को बनाया क्‍वारेंटाइन सेंटर

उज्जैन / पुलिस प्रशिक्षण शाला को बनाया क्‍वारेंटाइन सेंटर

आम सभा, भोपाल/उज्जैन : मध्‍यप्रदेश पुलिस के जवान जहाँ 24 घंटे मुस्‍तैद रहकर वैश्विक महामारी कोरोना से लोहा ले रहे हैं, वहीं अपनी अधोसंरचना के द्वार भी मध्‍यप्रदेश पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए खोल दिए हैं। इस कड़ी में उज्‍जैन में मक्‍सी रोड़, पाटपाला स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला को क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पीटीएस उज्‍जैन को क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने के लिए हॉस्‍टल के साथ-साथ संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई कराई गई है। साथ ही हॉस्‍टल एवं शासकीय भवनों के प्रत्‍येक कक्ष, टॉयलेट, बाथरूम आदि समस्‍त स्‍थानों को नगर निगम उज्‍जैन के माध्‍यम से सेनेटाईज कराया गया है। पीटीएस परिसर के मुख्‍य प्रवेश द्वार एवं क्‍वार्टर गार्ड पर हेण्‍डवाश, सेनेटाईजर व टिश्‍यू पेपर रखवाए गए हैं।

परिसर में अनावश्‍यक व्‍यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्‍वारेंटाईन सेंटर के लिए जिला प्रशासन से उपलब्‍ध गद्दे, चादर, तकिया एवं तकिया कवर के सेट प्रत्‍येक पलंग पर बिछाए गए हैं। बेरीकेटिंग के माध्‍यम से आवासीय परिसर से क्‍वारेंटाईन सेंटर को अलग कर निवासरत अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इकाई में पदस्‍थ समस्‍त अधिकारी-कर्मचारियों को मास्‍क एवं सेनेटाईजर वितरित किए गए हैं। नवनिर्मित क्‍वारेंटाइन सेंटर के लिए जिला प्रशासन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी एवं पीटीएस से उप पुलिस अधीक्षक एल.के.मालवीय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं इकाई के वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्‍येक दिवस क्‍वारेंटाईन सेंटर का भ्रमण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक, पीटीएस उज्‍जैन द्वारा समय-समय पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण शाला में पदस्‍थ समस्‍त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं परिसर में निवासरत उनके परिवारजनों को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)