आम सभा, भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे बढती वाहन चोरी के अपराधो की रोकथाम हेतु भोपाल शहर में वाहन चोरी की वारदात को रोकने हेतु समस्थ थानों मे एक टीम गठित करने एवं चोरी की वारदात को रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन मे नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया नपुअ. (शाह.बाद) भोपाल के निर्देशन मे एक टीम थाना प्रभारी टीलाजमालपुरा मय स्टाफ के गठित की गई।
उक्त टीम को दिनाँक 07.10.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बिना नम्बर की एक्टिवा को कम कीमत में बैचने के लिये बैरसिया बस स्टेण्ड मस्जिद के पास खड़े है की सूचना पर उनि शिवराज सिंह प्र.आर.अविनाश दुबे,आर.मुजफ्फर अली,आर.गौतम सिंह सिकरवार तलब कर सूचना से अवगत कर तथा राहगीर गवाहान को हमराह लेकर मुखबिर बताये स्थान बैरसिया बस स्टेण्ड मस्जिद के पास पहुचा जहा मुखबिर बताये हुलिये के दो व्यक्ति बिना नम्बर की एक्टिवा पर बैठे दिखे जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछा जो अपना अपना नाम फईम पिता नईम उम्र 23 साल नि.- म.न.37 अजीम शादी हाल के सामने कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल तथा दुसरे ने अपना नाम इमरान पिता मुवीन उम्र 19 साल नि.- कोसर भाई का किराये का मकान मुर्गी वाला मैदान कबीटपुरा थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल का होना बताया।
जिनसे उक्त वाहन के कागजात पूछे गये जो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे बाद हिकमत अमली से पूछताछ की गयी तो करीब आठ/दस दिन पुर्व जवाहरलाल नेहरू अस्पताल DIG बंगला चौराहे से चोरी करना बताया जो प्रथम द्दष्टया मामला चोरी के संदेह की होकर अपराध धारा 41(1-4) जाँ.फौ. 379 भादवि. का पाया जाने से मौके पर फईम पिता नईम उम्र 23 साल नि.- म.न.37 अजीम शादी हाल के सामने कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल से उक्त बिना नम्बर कि एक्टिवा जिसका चैचिस नम्बर ME4JF083M88622992 तथा इंजन नम्बर JF08E5654565 कीमती करीब 20,000/- रूपये को मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
दोनो आरोपीयो ने पूछताछ पर लाँकडाउन अवधि के दौरान बैरसिया बस स्टेण्ड एक हीरोहोण्डा पेश मोटर सायकिल, एक TVS जुपिटर स्कूटी संत कबरराम कालोनी से एवं मार्च 2018 मे एक बुलट मोटर सायकिल अयोध्या थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया अयोध्यानगर से चोरी गये वाहन से नंबर प्लेट हटाकर समय समय पर चलाना स्वीकार किया एवं साथ 15/20 दिन पहले थाना टीला क्षेत्र मोती क्वाटर से बिना नंबर की नई एक्टिवा वाहन चोरी करना एवं उक्त वाहन को घटना के दूसरे दिन थाना खजूरी क्षेत्र मे अन्य वारदात करने की नियत से जाना किन्तु पुलिस का गस्ती वाहन दिखने कारण उक्त एक्टिवा को वही छोडकर भाग जाना बताया आरोपीयो के पास से एक बुलट मोटर सायकिल , एक हीरो होण्डा मोटर सायकिल दो एक्टिवा एवं एक टीवीएस जूपिटर मशरूका कीमती करीब 3,00,000/- लाख रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम, जप्त वाहन, कीमत :-
1- फईम पिता नईम उम्र 23 साल नि.- म.न.37 अजीम शादी हाल के सामने कबीटपुरा भोपाल।
जप्त वाहन- एक बुलट वाहन – कीमती 170000/ रूपये, एक एक्टिवा वाहन- कीमती 20000/- रूपये, एक नई एक्टिवा – कीमती 65000/-रूपये।
2- इमरान पिता मुवीन उम्र 19 साल नि.- कोसर भाई का किराये का मकान मुर्गी वाला मैदान कबीटपुरा जहाँनाबाद।
जप्त वाहन-
एक हीरो होण्डा मोटर सायकिल
एक जूपिटर मोपेड कीमती 60000/- रूपये।
सराहनीय भूमिका :– थाना प्रभारी टीला आर.एस.रैगर, उनि शिवराज सिंह , प्रआर.अविनाश दुबे प्रआऱ राकेश गुर्जर प्रआर रामकिशन यादव आर. मुजफ्फर अली आर. गोतम सिकरवार कमलेश कुमार, आर. राजेन्द्र नेगी की सराहनीय भूमिका रही।