Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थाना हनुमानगंज पुलिस को बडी मिली सफलता, शातिर नकबजन गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

थाना हनुमानगंज पुलिस को बडी मिली सफलता, शातिर नकबजन गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

– एक दर्जन नकबजनी/चोरी के करीबन 10 लाख रूपये कीमती सोने के जेवर व 01 लाख रूपये की चांदी के जेवर एवं तीन LED TV व एक एक्टिवा की बरामद

आम सभा, भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा विशेष मुहिम चलाकर वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं फरार आरोपियों, वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए है।

उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उत्तर मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह चौहान नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा कर्मचारियो को निर्देशानुसार कार्यवाही करने अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र विकसित किया गया।

जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 03-04.07.2020 की मध्य रात्रि गस्त के दौरान थाना हनुमानगंज रात्रि गश्त अधिकारी सउनि.शिवमोहन सिंह सेंगर के द्वारा चार्ली 3-1 ड्रियुटी आरक्षक 3086 रामबाबू आर.878 आरिफ खान के साथ अग्रवाल धर्मषाला पर वाहन चेकिंग के दौरान शिवा जोगी पिता नंदकिषोर जोगी निवासी जोगीपुरा बरखेडी भोपाल तथा अलीना खान पिता रउफ खान निवासी राबिया खाला का मकान ऐशबाग स्टिडयम के पास भोपाल को रोककर पूछताछ की गई जो दोनो के पास सोने चांदी के जेवरात होना पाये गये।

संदेह होने पर पूछताछ पर छोला मंदिर थाना क्षेत्र अंर्तगत शिव शक्ती नगर मे चोरी करना तथा उक्त सोने चांदी के जेवरात चोरी मे मिले हिस्से मे मिलना बताये एवं अपने अन्य साथी इरफान उर्फ नंगे निवासी काजी कैम्प, सद्धू उर्फ शाहिद निवासी इस्लामपुरा बुधवारा व समीर बच्चा निवासी माता मोहल्ला बरखेडी के साथ षिव शक्ति नगर मे चोरी की बारदात करना बताया।

प्रकरण में अन्य आरोपी इरफान नंगे पिता इमदाद बेग निवासी काजी कैम्प की पता तलाष कर पूछताछ की गई जो इरफान नंगे के द्वारा शिवशक्ति नगर का चोरी किया मशरूका अपनी पत्नी नाजमा के पास काजी कैम्प स्थित घर में देना बताया।

इरफान नंगे से थाना क्षेत्र मे हुई अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ करने इरफान नंगे के द्वारा थाना हनुमानगंज में वर्ष 2019 मे नकबजनी की 02 वारदाते, वर्ष 2020 में नकबजनी की 01 वारदात तथा अपने साथी अन्नू उर्फ अनवर के साथ मिलकर थाना निषातपुरा व छोला मंदिर थाना क्षेत्र मे 10 नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के द्वारा कुल 13 नकबजनी की वारदात घटित करना बताया गया है।

आरोपी के द्वारा उक्त घटनाओ मे चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात रहमान पिता अरमान निवासी गली नं. 04 काजी कैम्प को बेचना बताया गया । आरोपी सद्धू उर्फ शाहिद पिता छोटे खॉ निवासी इस्लामपुरा बुधवारा थाना तलैया भोपाल को मय अवेध हथियार 315बोर के कट्रटे सहित गिरप्तार किया गया है।

आरोपीगणो से उपरोक्त 13 वारदातो मे चोरी गया मशरूका सोने/चांदी के जेवरात, तीन नग एल.ई.डी. टी.व्ही., वारदात मे प्रयुक्त मो.सा. व एक्टिवा वाहन कीमती करीबन चौदह लाख रूपये का तथा घटना मे प्रयुक्त आलाजरर बरामद किया गया है, आरोपी इरफान नंगे के विरूद्ध पूर्व से 54 अपराधिक प्रकरण एवं सद्धू उर्फ शाहिद के 06 आपराधिक प्रकरण व आरोपी रहमान के विरूद्ध पूर्व से 04 अपराधिक मामले दर्ज होना पाया गया है।

नाम पता गिरप्तार आरोपी –

01.शिवा जोगी पिता स्व.नंदकिशोर जोगी निवासी जोगीपुरा बरखेडी थाना जहॉगीराबाद भोपाल ।

02.अलीना खान पुत्री रउफ खान निवासी राबिया खाला का मकान ऐशबाग भोपाल।

03.नाजमा पति इरफान उर्फ नंगे निवासी काजी कैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल।

04. इरफान उर्फ नंगे पिता इमदाद बेग निवासी काजी कैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल।

05. रहमान पिता अरमान खान निवासी गली नं. 04 काजी कैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल।

06. सद्धू उर्फ शाहिद पिता छोटे खॉ निवासी इस्लामपुरा बुधवारा थाना तलेया भोपाल।

07.रेहान पिता इरफान उर्फ नंगे निवासी काजी कैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल।

भूमिका – वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. उदयवीर सिंह भदौरिया, सउनि.शिवमोहन सिंह सेगर, सउनि. अरविन्द जाट सउनि. अजय यादव, प्र.आर.1287 सतेन्द्र चौबे,प्र.आर.719 अजीत सिंह बघेल,प्र.आर.2055 रमेष शर्मा,आर.1263 सौरभ सिंह राजावत,आर.3086 रामबाबू, आर.878 आरिफ खान,आर.ध्रुव सिंह भदौरिया, आर.2628 अषोक दामले की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)