आम सभा, भोपाल। थाना गौतम नगर क्षेत्र के निगरानी बदमाश आमिर उर्फ पापी को दिनांक 14.09.21 को जिला दण्डाधिकारी भोपाल के आदेष पर 6 माह के लिये भोपाल जिला एवं भोपाल जिले की सीमावर्ती जिलो से निष्कासित किया गया है। जिला दण्डाधिकारी भोपाल के आदेष का उल्लंघन करने पर उसके विरूध्द म.प्र.रा.सु. अधि. 1990 की धारा 14,15 के तहत कार्यवाही की गयी। बदमाष पूर्व से ही आदतन अपराधी है। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया।
गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरूध्द थाना गौतम नगर में मारपीट, अवैध शराब, बलवा, जुआ, घर मे घुसकर मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र एवं जिला बदर का उल्लघन जैसे कुल 16 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:- आरोपी – आमिर उर्फ पापी पिता नासिर उम्र 28 साल निवासी- म0न0 445 गली न. 08 जे0पी0 नगर भोपाल।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरी. सौरभ पाण्डेय , उनि. रामकिष गौड़ , सउनि. सुदर्षन द्विवेदी , आर. अंकित भार्गव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।