भोपाल। थाना छोला मंदिर पुलिस ने एक किशोरी की रिपोर्ट पर ट्यूशन टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली बारह वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। वह मोहल्ले में ही अंग्रेजी पढ़ाने वाले टीचर साजिद के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। गत पांच अगस्त को साजिद किशोरी को मकान की छत पर लेकर पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकत की। बालिका रोने लगी तो उसने किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देकर घर जाने दिया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को बताया, लेकिन बदनामी के डर से परिजन दो-तीन दिनों तक चुप रहे। लड़की ने जब ट्यूशन जाना छोड़ दिया तो मंगलवार को परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना छोला मंदिर पुलिस ने ट्यूशन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया