बीते रोज पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा. इसमें कुछ नए कलाकारों से लेकर कई दिग्गज भी पहुंचे. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह की इस शानदार शाम से दिल को छू लेने वाला किस्सा सामने आया है.
शपथ ग्रहण समरोह में लीजेंड सिंगर आशा भोसले भी पहुंची थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शाम के अपने कुछ खास अनुभव तस्वीरों के माध्यम से साझा किए हैं. आशा भोसले ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
आशा भोसले ने लिखा, ”पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद भीड़ में मैं पागल हो रही थी लेकिन कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. स्मृति ईरानी ने मुझे भीड़ में परेशान देखा और मेरी मदद के लिए आगे आईं. उन्होंने मुझे सुरक्षित घर पहुंचाया. वो परवाह करती है इसलिए वो जीती है.” आशा भोसले के इस ट्वीट के रिप्लाई में स्मृति ईरानी ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
एक यूजर ने स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए लिखा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये खास हैं. मैं स्मृति ईरानी जी का बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन बॉलीवुड में लीजेंड्स को इस पर नजर आंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
मोदी सरकार-2: नए मंत्रिमंडल में स्मृति ईरानी बनीं सबसे युवा मंत्री
आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे. आशा भोसले ने स्मृति ईरानी के अलावा सनी देओल के साथ भी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ”देखो हमारे बीच अब एक सांसद है. ढेर सारी शुभकामनाएं.”