Wednesday , November 13 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / राहुल के गढ़ में बोले पीएम मोदी- हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा

राहुल के गढ़ में बोले पीएम मोदी- हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा

पटना । 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने ‘संकल्प’ रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई। इस ऐतिहासिक रैली में जुटी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद दिखे। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार में हो रहे विकास के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। साथ ही विपक्षी महागठबंधन पर तंज कसे।
जनता से बोले पीएम मोदी बाेले: आश्‍वस्‍त रहिए, चौकीदार चौकन्‍ना है
उन्‍होंने गरजते हुए कहा कि उनकी सरकार देश के दुश्‍मनों से चुन-चुनकर हिसाब लेगी। जनता को भी आश्‍वस्‍त किया कि उनका ‘चौकीदार’ चौकन्‍ना है। प्रधानमंत्री के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। इसके पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी रैली को संबोधित किया।

भारत माता की जय के साथ शुरू हुआ संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। फिर मैथिली, मगही और भोजपुरी में जनता का अभिवादन किया। बिहार की विभूतियाें को भी याद किया। उन्‍होंने पुलवामा में शहीद हुए पटना के लाल संजय सिन्‍हा व भागलपुर के लाल रतन ठाकुर तथा हंदवाड़ा में शहीद हुए बेगूसराय के लाल पिंटू कुमार सहित को नमन किया।
बिहार में विकास पकड़ रही रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार पुराने दौर से निकल रहा है। नीतीश कुमार व सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार में अद्भुत काम किया है। बिहार को अपराध व भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराने का संकल्‍प लेकर उस बदतर हालात से बाहर निेकाला गया है। बिहार विकास की रफ्तार पकड़े, इसके लिए हमारा लागातार प्रयास रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार बिहार में विकास की पंचधारा बहाने पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत बच्‍चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजगों को दवाई, किसानों को सिंचाई तथा जन-जन को सुनवाई के लिए काम हो रहे हैं।

नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा
बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नल से जल दिया। सात करोड़ गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं। अब पाइप से गैस भी दी जा रही है। पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है। पटना जंक्‍शन को आधुनिक बनाया जा रहा है। बिहार के विकास की गति में केंद्र का सहयोग रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने लूट-खसोट, भ्रष्‍टाचार व बिचौलियों की संस्‍कृति पर रोक लगाई है। इससे प्रभावित लोग चौकीदार से परेशान हैं। उनमें गालियां देने का कम्‍पटीशन चल रहा है। लेकिन आप आश्‍वस्‍त रहिए, आपका चौकीदार पूरी तरह से चौकन्‍ना है। गरीबों के हक के फैसले डंके की चोट पर लिए गए और लिए जाएंगे।
सवर्णों को दिया 10 परसेंट आरक्षण
प्रधानमंत्री बोले, हमने  सवर्ण गरीबों को 10 फीसद आरक्षण दिया है। यह आरक्षण बिना आरक्षण में छेड़छाड़ किए दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि राजग सरकार के पहले पांच साल जरूरतों को पूरा किया, अब 1919 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचने का समय है। राजग ने मजबूत नींव तैयार की है। अब इस नींव पर समृद्ध, सशक्त भारत का निर्माण किया जाएगा। अगर मिलावट की सरकार होती तो कोई काम नहीं होता।

महामिलावट के घटक अपने लिए जीते हैं
विपक्षी महागठबंधन पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावट के घटक अपने लिए जीते हैं। जब हमारी सेनाएं आतंक से लड़ाई में लगी हैं, वे क्‍या कर रहे हैं? देश की सक्षम सेनाएं आतंक को कुचलने में लगी हैं। ऐसे समय में देश के भीतर ही कई लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं।
जब आतंक की फैक्‍ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर में साथ देने की जरूरत थी, तब 21 विपक्षी पार्टियां केंद्र के खिलाफ निंदा प्रस्‍ताव पारित कर रही थीं। देश का कोई भी आदमी उन्‍हें माफ नहीं करेगा? अब इन्‍हीं दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं। जैसे सर्जिकल स्‍ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा था, अब वे हवाई हमले का भी सबूत मांगने लगे हैं। मैं कांग्रेेस व उसके सहयोगी दलों से जानना चाहता हूं कि वे हमारे वीर जवानों का मनोबल तोड़ने में क्‍यों लगे हैं?
बिहार की जनता माफ नहीं करेगी
उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान को खुश करने वाली भाषा बोलने वालों को बिहार और देश की जनता माफ नहीं करेगी। वीर जवानों के बलिदान पर हम अब चुप नहीं रहेंगे। चुन-चुन कर हिसाब लेंगे।’ भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगा प्रधानमंत्री का जोरदार ढंग से समर्थन किया। उन्‍होेंने यह भी कहा कि भारत अब वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता है। चुन-चुन का हिसाब लेता है।

विपक्ष के पास मोदी को गाली देने के सिवा कुछ नहीं
मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने परिवार और अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। इनके पास मोदी को गाली देने के सिवा और कुछ नहीं बचा है। वे कहते हैं- ‘आओ मिलकर मोदी को खत्म कर दें, हम कहते हैं आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म कर दें।’ वह फिर भीड़ से सीधे मुखातिब हुए, क्या आतंकवाद का खात्मा नहीं होना चाहिए। भीड़ से एक बार फिर ‘हां’ की तेज आवाज आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीयत-नीयत का फर्क है। हम अपने देश को विश्व की ऊंचाई पर ले जाने के लिए दिन-रात एक किए हैं, नए रास्ते बना रहे हैं और ये लोग मुझे ही रास्ते से हटाने में लगे हैं। लेकिन बिहार और देश के लोग जागरूक हैं। इनकी बातों में नहीं आएंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इस्लामिक देशों की बैठक में 50 साल बाद भारत शामिल हुआ। उन्‍होंने सवाल किया कि कांग्रेस की सरकार यह क्यों नहीं कर सकी? बताया कि सऊदी प्रिंस से भोजन पर कहा, भारत के मुसलमान तेजी से विकास कर रहे हैं, तो उन्होनें हज का कोटा दो लाख कर दिया।
मोदी के स्‍वागत में देर तक बजती रहीं तालियां
बता दें कि भारत माता की जय की गूंज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आए, तो वंदे मातरम की धुन बज उठी। अभिनंदन में जनता देर तक तालियां बजाती रही और कुछ देर बाद जब वह रैली को संबोधित करने खड़े हुए तबतक तेज धूप गायब हो चुकी थी। बारिश शुरू हुई, फिर भी भीड़ अपनी जगह डटी रही।

नीतीश बोले: बिहार में खत्‍म कर दी लालटेन की जरूरत
संकल्‍प रैली में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद का कड़ा जवाब दिया है। कहा कि आतंकियों के खिलाफ प्रधानमंत्री ने जो पहल की, उसके बाद आतंकवाद के खिलाफ सब लोग एकजुट हुए। कहा, मैं देश की सेना व सुरक्षा बलों काे सलाम करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार साथ है। आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार के भी कई जवान शहीद हुए हैं। नीतीश कुमार ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की भी तारीफ की।
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लाए हैं। इनसे बिहार को फायदा हो रहा है। उज्‍जवला योजना से गरीबों को गैस कनेक्‍शन मिला, साथ ही पर्यावरण भी सुधरा है। आपने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना भी शुरू की है।  कहा, हमने सात निश्‍चय के तहत कई काम किए हैं। 2017-18 में बिहार की विकास दर देश में सर्वाधिक रहा। बिहार की विकास दर दहाई अंकों में हो गई है।  मुख्‍यमंत्री बोले, बिहार सरकार ने सवर्ण आरक्षण को कानून बनाकर लागू किया। बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया है। मुख्‍यमंत्री की इस बात पर प्रधानमंत्री भी ताली बजाते दिखे।
नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना अपने अंदाज में राजद पर तंज कसा। कहा कि उन्‍होंने बिहार में घर-घर बिजली पहुंचा दी, जिस कारण अब लालटेन की जरुरत खत्म हो गई है। यह भी कहा कि राज्‍य में प्रेम और सद्भाव का माहौल है, लेकिन कुछ लोग कटुता फैलाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा यहां चल रहे कार्यों की वजह से बिहार यह आश्वस्त करता है कि इस बार यहां की 40 लोकसभा सीटें एनडीए को मिलेगी। पुन: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री को यह आश्वस्त करते हैैं कि अगले वर्ष गांधी जयंती तक हर घर शौचालय के निर्माण लक्ष्य को हम पूरा कर लेंगे।

रामविलास पासवान बोले: पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
संकल्‍प रैली को संबाेधित करते हुए रामविलास पासवान ने केंद्र सरकारी की उपलब्धयां गिनाईं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा कि उनका सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच का है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। यह सरकार बुद्ध व युद्ध दोनों को लेकर चल रही है। राष्‍ट्रहित सर्वोपरि है। पासवान ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए, वे पांच साल में हो गए। मोदी सरकार ने महंगाई को लगाम में रखा।सरकार ने गैस, बिजली व स्‍वास्‍थ्‍य का सपना पूरा किया। इस सरकार गरीब सवर्णों को आरक्षण का तोहफा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)