पटना । बिहार की राजधानी के लोगों का मेट्रो रेल का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मंगलवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि अगले महीने पटना में आयोजित होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास कर सकते हैं। शर्मा ने कहा कि पटना मेट्रो रेल की कवायद पिछले कई महीनों से चल रही है। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है।
उन्होंने कहा, 3 मार्च को गांधी मैदान में होनेवाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की रैली में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दिन पटना मेट्रो रेल का भी शिलान्यास हो सकता है।
डीपीआर के मुताबिक, पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाया जाएगा। पहला कॉरिडोर 16़ 94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर 14़ 45 किलोमीटर का होगा। पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी, वहीं दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर जीरो माइल से आगे तक जाएगी। इन दोनों कॉरिडोरों में कुल 24 स्टेशनों का प्रावधान है।