जनता से मांगा आशीर्वाद
नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। मोदी ने लगातर कई ट्वीट कर एक बार फिर से फिर से मोदी सरकार को चुनने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत चलने वाले एनडीए को आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, हमने 5 साल उन जरूरतों को पूरा करने में बिताया है, जिन्हें बीते 70 सालों में पूरा नहीं किया गया था। अब समय आ गया है कि भारत को एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के रास्ते पर चला जाए। पीएम मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार हैशटैग के साथ ट्वीट कर आशीर्वाद मांगा।
पीएम मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का उत्सव आ गया है। मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि वे अपनी सक्रिय भागीदारी से चुनावों को मजबूत बनाएं। मुझे इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान की उम्मीद है। पीएम मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से कहा कि वे रेकॉर्ड तोड़ संख्या में मतदान करें।
पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए ट्वीट किया, पहली बार देश में 2.5 करोड़ परिवारों तक बिजली उपलब्ध हुई है। 7 करोड़ घरों तक रसोई गैस उपलब्ध हुई है। 1.5 करोड़ परिवारों को अपना घर मिला है।
पीएम मोदी ने आयुष्मान स्कीम समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, 50 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं की पहुंच। 42 करोड़ असंगठित क्षेत्र के वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन। 12 करोड़ किसानों को प्रति साल 6,000 रुपये की सहायता जैसी योजनाएं जारी हुई हैं। करोड़ों परिवारों को इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी।