आम सभा, भोपाल : भोपाल विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित योजनाओं का स्थल निरीक्षण संभागायुक्त महोदया एवं भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा किया गया, एयरोसिटी योजना व रक्षा विहार एवं राजाभोज अर्फोडेबल आवासीय योजनाओ का निरीक्षण किया है। और योजनाओं को पूर्ण करने हेतु समयवद्ध योजना बनाने हेतु अधिकारियों का निर्देष दिये गए।
संभागाआयुक्त महोदया द्वारा योजनाओं को समय पर क्रियान्वित कर निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को चिन्हित कर प्रत्येक विषय पर शीघ्रता से निराकरण कर योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन कर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देष दिये गयें। एवं आपसी करार योजनाओ के अर्न्तगत योजनाओ के अनुबंध निष्पादन करने एवं अनाधिकृत कब्जे एवं भूमि सम्बन्धी विवादो का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया।
योजना के अर्न्तगत जिन कृषको की भूमि का अधिग्रहण प्राधिकरण द्वारा आपसी करार योजनार्न्तगत किया गया ह,ै उनको अविलंब तौर पर अनुपात के अनुसार विकसित भूखण्ड प्रदान किये जाने हेतु भी निर्देषित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान माननीय महोदया द्वारा भूस्वामियो की समस्या के त्वरित निराकरण के साथ-साथ आवासीय एवं व्यवसायिक तथा पी.एस.पी. भूखण्डों के विक्रय की योजना बनाने हेतु भी निर्देषित किया गया।
माननीय अध्यक्ष महोदया भोपाल विकास प्राधिकरण को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बुद्धेष कुमार बैद्य ने सभी योजनाओ की विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया,गया संभागायुक्त महोदया ने कहा कि जिन भूस्वामियों ने प्राधिकरण से अनुबंध किया हेै, किन्तु भूमि पर कब्जा जमाये बैठे है, उन्हे सूचना भेजकर उसका निदान करें। एवं अन्य भूस्वामी जिनके द्वारा भूमि अधिग्रहण के उपरांत आज तक रिक्त् नही की उनको भोैतिक कब्जा प्राधिकरण को देेने हेतु नोटिस प्रेषित किये जाने के आवष्यक निर्देष दिए।
योजनाओं के निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के.तिवारी एवं योजनाओ के कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री भी स्थल पर उपस्थित थे।