पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर बढोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे मंहगा हो गया है. अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.36 रुपए प्रति लीटर हैं. डीजल के दाम 74.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली में लगभग 27 पैसे प्रति लीटर डीजल मंहगा हो गया है.
मुंबई में 9 पैसे पेट्रोल और 29 पैसे डीजल महंगा हुआ है. मुंबई में 87.82 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल हो गया है वहीं डीजल के दाम 78.22 रुपए प्रति लीटर हैं.
बता दें बुधवार को पेट्रोल के दाम में एक पैसे का भी इजाफा नहीं हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल 82.26 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था, जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे का इजाफा हुआ था. दिल्ली में डीजल 74.35 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 84.09 रुपये प्रति लीटर थी जबकि डीजल का दाम 76.20 रुपये प्रति लीटर. मुंबई में बुधवार को पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर बेचा गया जबकि डीजल 77.93 रुपये प्रति लीटर बिका.