प्रधानमंत्री मोदी ने साध्वी प्रज्ञा के ‘देशभक्त गोडसे’ वाले बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत खराब हैं और समाज के लिए बहुत गलत हैं। ये अलग बात है कि उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।”
मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार एक बयान देते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। जिस पर भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हुई थी और पूरे विपक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लिया था।
बता दें कि साध्वी के बयान के बाद मंत्री अनंत हेगड़े ने ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया था और कहा था कि इस समय चल रही सार्थक बहस से नाथूराम गोडसे को खुशी होगी। लेकिन बाद में वह भी अपने बयान से पलटे और कहा कि उनका ट्विटर किसी ने हैक कर लिया था।