Thursday , October 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / श्रीराम कम्युनिकेशन्स में ‘एनुअल अवार्ड सेरेमनी’ का आयोजन

श्रीराम कम्युनिकेशन्स में ‘एनुअल अवार्ड सेरेमनी’ का आयोजन

आम सभा, भोपाल| मध्यभारत की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी 360 डिग्री मीडिया सर्विस प्रदान करने वाली संस्था श्रीराम कम्युनिकेशन्स ने हाल ही में अपनी ‘एनुअल अवार्ड सेरेमनी-2019’ मनाई | कार्यक्रम का आयोजन सालभर कर्तव्यनिष्ठा, पूर्ण समर्पण व अथक प्रयासों से अपने टारगेट्स को हासिल करने वाले सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और पुरस्कृत करने के लिए किया गया |

ज्ञात हो कि श्रीराम कम्युनिकेशन्स 17 सालों से एडवरटाइजिंग जगत में अपनी पकड़ बनाये हुए है और श्रीराम एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग से शुरुआत कर, धीरे-धीरे अपने वेंचर्स एडिक्शन ब्रांड पोजिशनिंग, स्टूडियो एडिक्शन व डिजिटल आइडियाज के साथ आज एक फुल-फ्लेजड संस्थानों में से एक है, जो कि श्रीराम कम्युनिकेशन्स के बैनर तले कार्य कर रही है |

कार्यक्रम में ना केवल अवार्ड्स वितरण बल्कि सभी सदस्यों का इंटरेक्टिव सेशन, फन गेम्स, फन एक्टिविटीज़ भी आयोजित हुयी | कार्यक्रम में संस्थान के मुखिया, श्री सुनील गर्ग जी ने अपने 17 साल के सफ़र के बारे में बताते हुए कहा कि ‘यदि हम लगन व निष्ठा से किसी कार्य को करने की ठान लें, तो हम सफलता की चोटी पर पहुँच सकते हैं’ , साथ ही यहाँ उन्होंने श्रीराम कम्युनिकेशन्स को केवल एक आर्गेनाईजेशन ना मानते हुए एक परिवार बताया जिसमें हर सदस्य सप्रेम साथ होकर हर कार्य को करता है | उन्होंने कंपनी की सफलता का मूलमंत्र भी सबके साथ साझा करते हुए ‘टीम वर्क’ पर जोर दिया व आगे भी इसी तरह काम करने की प्रेरणा दी|

कार्यक्रम में संस्थान में सराहनीय कार्य करने वाले एम्प्लोय्स को ‘एम्प्लोय ऑफ़ द इयर’, ‘बेस्ट परफॉरमेंस इन क्रिएटिविटी’, बेस्ट परफॉरमेंस इन मैनेजमेंट’, ‘बेस्ट परफॉरमेंस इन बैक ऑफिस’ व ‘एप्प्रीसीएशन अवार्ड’ के खिताब से नवाज़ा गया | संस्थान के सभी सदस्यों ने अपने संस्थान के साथ बीते गौरवपूर्ण सफ़र को भी साझा किया | यहाँ कंपनी के हेड ऑफिस भोपाल के साथ-साथ अन्य सभी ब्रान्चेज़ रायपुर, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर आदि से सभी एम्प्ल्यीस भी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)