दैनिक आम सभा, भोपाल : रवि धाकड़ फैंस क्लब द्वारा शनिवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोलार ललिता नगर से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ललिता नगर से बीमाकुंज होते हुए सर्वधर्म, चूना भट्टी, मैनिट तिराहा, माता मंदिर और आखिर में डिपो चौराहा पहुंची।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल : रवि धाकड़ फैंस क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाहन रैली का आयोजन