आम सभा, भोपाल : गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित भगतसिंह प्रागंण में संविधान निर्मता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर 130दीपक जलाकर उनको याद किया ।इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा, ‘संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने Know Your Constitution (अपने संविधान को जानने) का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
कार्यक्रम प्रभारी भगवानदास ढालिया एंव कैलाश हिरवे ने डॉ. आंबेडकर को नमन करते हुए कहा, ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलने का हम सबको संकल्प दिलवाया । इस अवसर पर शारदा प्रसाद बम्मन, विष्णु राजपूत, रामसेवक चौरसिया,अनिल ठारवानी,राजा शर्मा, दीपचंद तिवारी, मुकेश सोलंकी, महेंद्र कटकोले, अजय प्रजापति, राजकुमारी डोंगरे, उपस्थित थे ।