प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर का चुनावी दौरा किया. पीएम मोदी ने यहां तीन रैलियों को संबोधित किया, जिनमें उन्होंने एक तरफ तो अपनी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए कामकाज का ब्यौरा दिया तो दूसरी तरफ कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
असम के गोहपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं ये दावा नहीं कर सकता कि 5 साल में मैंने सारे काम पूरे कर लिए हैं. जब 70 साल वाले ये दावा नहीं कर सकते, तो मैं ये दावा कैसे कर सकता हूं.”
कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आज एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ महामिलावट वाले परिवार हैं. एक तरफ असम का, राष्ट्रहित का विचार है और दूसरी तरफ वोट के लिए किसी भी हद तक जाने वालों का इतिहास है. अगर महामिलावट करने वाले लोगों के अतीत और वर्तमान को देखें, तो आपको पता चल जायेगा कि अगर गलती से भी ये लोग दोबारा आ गए, तो ये असम को वापस मुसीबतों में झोंक देंगे.”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब बदल चुका है, पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, हमारे हर कदम की सराहना हो रही है, लेकिन हमारे घर में महामिलावट की जमात इस गौरवपूर्ण बातों में अपना सुर मिलाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा ये लोग चौकीदार का विरोध करते-करते आज भारत का विरोध करने लगे हैं.