आम सभा, भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह ने शनिवार को गांधी जयंती, आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत करोंदिया में जन जागृति रैली, स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणजन, महिला समूह, पंचायत प्रतिनिधि के साथ सक्रिय रूप से स्वच्छता का कार्य कर रहे स्वच्छताग्रही, जनपद से ब्लॉक समन्वयक एसबीएम आलोक चौहान, आजीविका मिशन से सहायक ब्लाक प्रबंधक श्रीमती प्रियंका गुप्ता के सहयोग से सभी कार्य हुए। जिसमें सभी समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।