DAINIK AAM SABHA, भोपाल ।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के माध्यम से नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2019 हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किए गए निर्देषानुसार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा प्रसारित आदेष में मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम-1994 के नियम 3 के उपनियम 2 तथा नियम 2(ख) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए नगर पालिका सागर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर, नगर पालिका परिषद बीना में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीना, नगर पालिका परिषद खुरई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खुरई, नगर पालिका परिषद रहली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली, नगर पालिका परिषद देवरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गढ़ाकोटा, नगर पालिका परिषद बण्डा में तहसीलदार बण्डा, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ में तहसीलदार शाहगढ़, नगर पालिका परिषद राहतगढ़ में तहसीलदार राहतगढ़, नगर पालिका परिषद शाहपुर में तहसीलदार सागर को नियुक्त किया गया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए नगर पालिका सागर में नायब तहसीलदार नरयावली एवं सुरखी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में अधीक्षक भू-अभिलेख सागर एवं श्री एस एल धानक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सागर, नगर पालिका परिषद बीना में तहसीलदार बीना, नगर पालिका परिषद खुरई में तहसीलदार खुरई, नगर पालिका परिषद रहली में तहसीलदार रहली, नगर पालिका परिषद देवरी में तहसीलदार देवरी, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में तहसीलदार गढ़ाकोटा, नगर पालिका परिषद बण्डा में तहसीलदार बण्डा, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ में तहसीलदार शाहगढ़, नगर पालिका परिषद राहतगढ़ में तहसीलदार राहतगढ़, नगर पालिका परिषद शाहपुर में तहसीलदार(परसोरिया) सागर को नियुक्त किया गया है।
अपील प्रधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए नगर पालिका सागर, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग, नगर पालिका परिषद बीना, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद रहली, नगर पालिका परिषद देवरी, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में अपर कलेक्टर जिला सागर को एवं नगर पालिका परिषद बण्डा अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बण्डा, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बण्डा, नगर पालिका परिषद राहतगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व राहतगढ़, नगर पालिका परिषद शाहपुर में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व सागर को नियुक्त किया गया है।