Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / 734 छात्रों को कैम्पस स्थल पर दिये आफर लेटर : टेक्नोक्रेट्स ग्रुप

734 छात्रों को कैम्पस स्थल पर दिये आफर लेटर : टेक्नोक्रेट्स ग्रुप

भोपाल। टेक्नोक्रेट्स ग्रुप भोपाल में देष की अग्रणी सर्च बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी जस्ट डायल जिसकी रेवेन्यू 120 मिलियन यू.एस. डॉलर है। इस कम्पनी के ब्रान्ड एम्बेसेडर देष के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन है।

जस्ट डायल द्वारा आयोजित प्रदेष की इस प्रथम मेगा जॉब फेयर में प्रदेष के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त देष के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के अतिरिक्त अन्य स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस मेगा जॉब फेयर में 3.5 लाख तक का सालाना सैलरी पैकेज ऑफर किया गया।

इस जॉब फेयर में सुबह से ही विद्यार्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहा। इस सुव्यवस्थित कैम्पस ड्राइव को सफल बनाने में जस्ट डॉयल के 100 व टेक्नोक्रेट्स के 50 को-ऑर्डिनेटर्स ने सुबह 8 बजे से ही कमान संभाल ली थी। किसी भी विद्यार्थी का 2 घंटे से अधिक समय न लगे इस हेतु 55 एच आर पैनेल ने निरन्तर छात्रों की स्किल को परखते हुए योग्य छात्रों को तुरंत कम्पनी का वेलकम लेटर प्रदान किया।

कैम्पस में चारों ओर हँसते-मुस्कराते कैम्पस में फोटो खिंचवाते पूर्णतः संतुष्ट चेहरों ने इस मेगा ड्राइव की सपन्नता में चार चांद लगा दिये इससे पूरा माहौल खुषनुमा हो गया। इन सभी चयनित छात्रों को जनवरी माह में ही टेक्नोक्रेट्स समूह में ट्रेनिंग व तत्पष्चात् आवंटित शहरों में ज्वाइन करना होगा।

इस मेगा जॉब फेयर में 3986 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 734 छात्र चयनित हुए। यह एक दिन में चयन का सर्वाधिक नम्बर व प्रदेष के लिए एक रिकार्ड है।

टेक्नोक्रेट्स समूह के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट के ज्वाइंट डॉयरेक्टर प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 15 दिनों से टेक्नोक्रेट्स समूह व जस्ट डॉयल प्रोमोषन टीम द्वारा सोषल मीडिया, फेसबुक, वाट्स एस, ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज के अतिरिक्त, प्रदेष के सभी शहरों की विभिन्न लोकेषन पर पोस्टर व न्यूज पेपर्स के माध्यम से प्रोमोषन किया जिसका जबरदस्त रिस्पॉंन्स मिला। इस हेतु उन्होंने सभी संबंधितों का आभार व्यक्ति किया व टेक्नोक्रेट्स समूह के प्रबंधन व सभी डायरेक्टर्स ने इस संपूर्ण आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)