भुवनेश्वर:
ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव में यहां की जनता ने अलग-अलग परिणाम दिए हैं. विधानसभा में जहां सीएम नवीन पटनायक 112 सीटें जीतकर पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारा झटका लगा है. लोकसभा की 21 सीटों में बीजेडी इस बार सिर्फ 12 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई है जबकि बीजेपी को राज्य में 8 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेडी राज्य में 20 सीटें जीती थी. बता दें कि ओडिशा में विधानसभा की 147 और लोकसभा की 21 सीटें हैं.
भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत-
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 23 और कांग्रेस को केवल नौ सीटों पर जीत मिली है. वीआईपी भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर, बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी को विभाजित वोटों का लाभ मिला. उन्होंने इस सीट पर अपने बीजेडी प्रतिद्वंदी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त अरुप पटनायक को 23 हजार से अधिक मतों से हराया. यहां गौर करने वाली बात ये है कि लोकसभा सीट जीतने के बावजूद भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र के सातों विधानसभा सीट बीजेपी को हार मिली है.