
आम सभा, प्रवीण कुशवाहा, भोपाल : लोकतंत्र का सम्मान करेंगें, सब मिलकर मतदान करेगें का संदेश देने हेतु शासकीय महाविद्यालय, नरेला, भोपाल के एन.एस.एस. के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रथ के साथ नारे लगाते हुए रैली निकाली। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा के प्रेरक उद्बोधन से रैली का शुभांरभ हुआ। जागरूकता रथ के साथ छात्र-छात्राएँ नारे लगाते हुऐ एवं 12 मई को सूर्य की पहली किरण के साथ ही सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने के लिए स्थानीय नागरिकों का महान आह्वान किया। रैली के द्वारा गैस राहत कॉलोनी, 12 दुकान, सईद नगर एवं जैन कॉलोनी के मतदाताओं को मतदान हेतु आंमत्रित किया गया।

यह कार्यक्रम स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती तैयबा खातून, श्रीमती प्रीति झारिया, श्रीमती सपना शर्मा, मनोज विजघाबने, रईस खान, टी. पी. पटेल एवं मुक्तेष तिवारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कैम्पस एम्बेसडर प्रवीण कुमार कुशवाहा, शुभम यादव और अभिनन्दन चतुर्वेदी, केशव कुमार मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय के एन.एस.एस. स्वयंसेवक आस्था सक्सेना, महेन्द्र आडवानी, करन लकरी , दीपक रजक, खुशबू ताम्रकार, नासिर खान, विरेन्द्र सिंह, दीक्षा जैन, आरती शर्मा, दीपमाला ताम्रकार ,साहिल राठौर, अमन मीणा आदि ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया।