नई दिल्ली। अगर आप सोने को गिरवी रखकर कर्ज लेते हैं, तो आपके लिए अब आसानी होने वाली है। मणप्पुरम फाइनैंस ने शुक्रवार को गोल्ड लोन के लिए डोर-स्टेप यानी घर बैठे लोन देने की सुविधा की शुरुआत करने की जानकारी दी। अभी यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को मिलेगी। मुंबई व दिल्ली में कंपनी की 50 शाखाओं में डोरस्टेप सुविधा उपलब्ध होगी।
इस सुविधा को सबसे पहले पिछले साल चेन्ने और बेंगलुरु में शुरू की गई थी जहां मौजूद 107 और 183 शाखाओं में यह सुविधा सफल साबित हुई।
कंपनी के ऑनलाइन गोल्ड लोन और सेल्स हेड जोशी वीके ने बताया, ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखना हमारी कंपनी के मूल्यों में शामिल है। हम सुविधा और सुरक्षा दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अब ग्राहकों को अपना सोना हमारी शाखाओं में लाने की जरूरत नहीं होगी। इससे ग्राहकों का रिस्क घटेगा और पैसा सीधे ग्राहकों के खाते में जमा होगा।
कंपनी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में इस सुविधा को लेने वाले ग्राहकों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। कंपनी के दो कर्मचारी ग्राहक के पते पर जाकर सोने का मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद सोने के बदले कर्ज की राशि ग्राहक के बैंक खाते में एनईएफटी या आईएमपीएस के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।