Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा लूट के कुख्यात आरोपी ईनामी बादमाश सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया को किया गिरफ्तार

थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा लूट के कुख्यात आरोपी ईनामी बादमाश सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया को किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम अवैध शराब, जुआ/सटटा, मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (उत्तर) शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 मनुव्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग गोपाल सिंह चौहान के दिशा निर्देषन में थाना क्षेत्र एवं शहर में बढ़ते जा रहे अपराधो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषत किया गया था।

थाना गौतम नगर में दिनांक 25.05.20 को फरियादी राजकुमार चौरसिया पिता नारायण चौरसिया उम्र 52 साल निवासी- म0न0 240 गली न. 26 शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल सुबह 04ः15 बजे घर से झोला व बोरी तथा 3000 रूपये लेकर सब्जी खरीदने के लिये पैदल पैदल ईटखेडी जा रहा था जैसे ही भूसे की टाल के पास पहुचा तो वहा पर एक व्यक्ति मिला बोला कहा जा रहे हो फरियादी द्वारा बोला की सब्जी खरीदने जा रहा हूॅ।

उस व्यक्ति ने बोला की मैं भी चल रहा हूॅ। लॉकडाउन में बहुत परेषानी हो रही है। दोनो बाते करते हुये श्री नगर कालोनी के सामने चबूतरे के पास करीबन सुबह 04ः40 बजे पहुचे तभी वह व्यक्ति बोला कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे है निकाल नही तो चाकू से मार दूगा वह अपने हाथ में चाकू लिये था उसे खोल लिया व चाकू दिखाकर पैसे छीनने की कोषिष करने लगा फरियादी को चाकू से 4-5 बार मारा जिससे फरियादी के शरीर पर कई जगह चोटे आई पैसे नही छीन पाये दोनो के मध्य झूमा झटकी हुयी फरियादी राजकुमार के द्वारा बदमाष के हाथ से चाकू छुडाते समय बदमाष के दाहिने हाथ कि गदेली में लगी है।

फरियादी के द्वारा बदमाष से चाकू छुडा लिया फिर बचाओ बचाओ चिल्लाया तो बदमाष फरियादी का प्लास्टिक का झोला लेकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 364/20 धारा 394, 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादी के बताये हुलिया अनुसार व थाना क्षेत्र के मुखबिरो से चर्चा कर मामूर किये गये थे ।

इसी के परिणाम स्वरूप दिनांक 01.06.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 25.05.20 को जिस बदमाष द्वारा राजकुमार चौरसिया के साथ लूट करते हुये उसे चाकू मारकर घायल किया गया था। वह बदमाष अटल अयूब नगर इमरान काले के घर के पास खडा है। जो स्लेटी रंग की जिन्स , काले रंग की सेन्डो बनियान पहने है दुबला पतला उम्र करीब 25 साल है जिसके दाहिने हाथ की गदेली पर चोट होकर अस्पताल की पटटी बंधी है।

सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहॅुचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लडका खडा दिखा जिसकी घेराबंदी की तो वह एकदम पुलिस को देखकर भागने लगा तथा भागते हुये इमरान की झुग्गी की छत पर चढ गया तथा अटल अयूब नगर में बनी झुग्गियो की छतो पर कूद फांदकर दौड लगाने लगा तथा छतो पर से पीछे गली में कूद गया जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिससे थाने में पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 25.05.20 को सब्जी वाले को लूटपाट करते समय चाकू से मारना स्वीकार किया तथा घटना दिनांक को फरियादी द्वारा झूमा झटकी कर चाकू छीनते समय स्वयं के दाहिने हाथ की गदेली में चोट आना बताया।

आरोपी सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया पिता दुलारे मिया उम्र 24 साल निवासी- पटवारी के मकान के पास गली न. 1 फिजा कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया । बदमाष का थाना गौतम नगर , थाना पिपलानी , थाना बाग सेवनिया , थाना शाह0बाद ,थाना हबीबगंज, थाना निषातपुरा , थाना तलैया आदि थानो में चोरी नकबजनी ,हत्या , लूट के कई अपराध पंजीबद्व है।

आपराधिक रिकार्ड

1- 294/10 380,457 भादवि गौतमनगर

2- 324/11 380,457 भादवि गौतमनगर

3- 82/12 380,457 भादवि पिपलानी

4- 428/12 380,457 भादवि पिपलानी

5- 610/12 380,457 भादवि पिपलानी

6- 844/12 380,457 भादवि पिपलानी

7- 858/12 380,457 भादवि पिपलानी

8- 868/12 380 भादवि पिपलानी

9- 617/12 380,457 भादवि बाग सेवानिया

10- 635/12 380 भादवि. बाग सेवानिया

11- 675/12 380,457 भादवि बाग सेवानिया

12- 477/12 379 भादवि. शाह0बाद

13- 662/12 379 भादवि. हबीबगंज

14- 394/15 302,201,120,34 भादवि. गौतम नगर

15- 93/15 380 भादवि. गौतम नगर

16- 1038/18 392 भादवि. निषातपुरा

17- 526/19 379 भादवि. तलैया

18- 364/20 394 , 397 भादवि. गौतम नगर।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा , उनि. मितेष मुजाल्दे , सउनि. अजीज खान , सउनि. मो0 इरषाद अंसारी , सउनि. दिनेष त्रिपाठी, प्र.आर. चन्द्रमोहन मिश्रा , प्र.आर. यासीन खान ,प्र.आर. अमर सिंह , आर. विष्वजीत भार्गव, आर. विवेक तिवारी , आर. अषोक माली , आर. गोविन्द , द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)