नई दिल्ली : निसान इंडिया ने आज अपनी नई डाट्सुन रेडी-गो का टीज़र जारी किया है। नई डाट्सुन रेडी-गो में बोल्डड, प्रोग्रेसिव और स्पोरर्टी एक्सकटीरियर होंगे जो सड़कों पर जबर्दस्त मौजूदगी दर्ज कराने में सहायक होंगे।
डाट्सुन ने पोर्टफोलयो को मजबूत बनाने के इरादे से अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ् फीचर्स और उन्नसत टैक्नोोलॉजी का मेल कराते हुए ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास किया है। जापानी इंजीनियरिंग और कारीगरी के मेल से तैयार, नई डाट्सुन रेडी-गो में बोल्डर डिजाइन, पावर और परफॉरमेंस का शानदार मेल समाया है। नई डाट्सुन रेडी-गो को जल्दा ही बाजार में लॉन्चा किया जाएगा।