भाजपा ने विरोधियों को दिए दो झटके
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक-दूसरे को राजनीतिक शह देने का खेल जारी है। आज विरोधियों को भाजपा ने दो झटके दिए। एक झटका कांग्रेस को तेलंगाना में लगा जहां पूर्व सांसद आनंद भास्कर रापोलू गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
रापोलू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्ढा और भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर नड्ढा ने कहा कि रापोलू जो पूर्व पत्रकार भी हैं इनकी तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग के आंदोलन में अहम भूमिका रही। रापोलू 2012 में कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद बने और 2018 तक ऊपरी सदन के सदस्य रहे। वह अन्य पिछड़ा वर्ग के बुनकर समुदाय से तालुक रखते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि रापोलू के शामिल होने से भाजपा को वारंगल जिले में मजबूती मिलेगी। उधर, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े राजनैतिक घटनाक्रम में निषाद पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है।
गोरखपुर से वर्तमान एसपी सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान एसपी ने प्रवीण निषाद को उतारा था। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली की थी। निषाद पार्टी के बीजेपी के साथ जाने को एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है। प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि निषाद पार्टी ने पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से गठबंधन किया है। प्रवीण निषाद का पार्टी में स्वागत करता हूं।