आम सभा, खंडवा। दिनाँक 30-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई, कि जिला खंडवा थाना पंधाना के अंतर्गत शिव मंदिर के पास लगभग 08 से 10 दिन का एक नवजात बच्चा मिला है, जिसे कोई अज्ञात मंदिर में छोड़ गया है।
सूचना पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 के एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर तत्काल जिला अस्पताल खंडवा लाया गया, जहाँ बच्चे को स्वस्थ बताया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कि जा रही है।