आम सभा, भोपाल। आलोक कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक की निगरानी में व भोपाल प्रशासन द्वारा 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के दो टीमो को मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में तैनात किया गया है। जो भोपाल में स्थापित टीमे मध्यप्रदेश में बाढ़ राहत बचाव कार्य व किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए स्थापित किया गया है चाहे वो मानवकृत आपदा हो या प्राकृतिक आपदा।
इसी क्रम में दिनांक 02/10/20 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल टीम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के कई स्थानों जैसे भोपाल गेट एरिया , ईद गह हिल्स एरिया में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
निरीक्षक -राम कुमार मालवीय (टीम कमांडर) ने बताया कि हर साल 2 अक्टूबर को पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती महात्मा गांधी जी के द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया जाता है।यह अभियान लोगों को वास्तविक पर्यावरण की स्थिति, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पर्यावरणीय मुद्दों व प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए सभी लोग जिम्मेदार है।
इस कार्यक्रम के दौरान – उपनिरीक्षक-हरपाल सिंह, रतन लाल मीणा, विजेंद्र सिंह, लाल जी शुक्ला, प्रमोद कुमार मीणा, कृष्णा नंद सिंह, राहुल कुमार, ओमवीर सिंह, मुकेश जाट, विकाश कुमार, मिथिलेश कुमार, व अवध किशोर टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे ।