आम सभा (निप्र) बैरागढ़। नरेश ज्ञानचंदानी पहुंचे अधिकारीयों के साथ, जल्द मिलेगा भक्तों को माता के बाग तक पहुंचने का रास्ता। तीनो तरफ से पहुंच सकेंगे भक्त विजयासन माता मंदिर।
बैरागढ़- वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता नरेश ज्ञानचंदानी विधानसभा चुनाव के बाद भी लगातार जनता के बीच समय बिता रहे हैं और जनता की समस्या सुलझा रहे हैं शनिवार को वह जनपद सीईओ और इंजीनियर के साथ ईंटखेड़ी की बगिय स्थित प्राचीन विजयासन माता मंदिर पहुंचे जहां लंबे समय से सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक इस समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया जब ग्रामीणों द्वारा नरेश ज्ञानचंदानी को इस समस्या से अवगत कराया गया तो वह अधिकरियो के साथ मंदिर पहुंचे और अधिकारियों से सड़क की समस्या से अवगत कराया जिस पर जनपद सीईओ देवेश मिश्रा और इंजीनियर संजय खरे ने जल्द ही कार्य योजना बनाकर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद न सिर्फ ईंटखेड़ी से माता के बाग तक रास्ता बन सकेगा वल्कि कजलास और कोडिया से भी रास्ता बनाया जयेगा जिसके बाद भक्त तीनो रास्तों से माता के बाग तक पहुंच सकेंगे।
इस मौके पर नरेश ज्ञानचंदानी और रामभरोस राठौर के साथ विनोद राजोरिया, कोडिया सरपंच, रमेश गौर, ईंटखेड़ी सरपंच पदम सिंह, उधम सिंह, गोपाल ठाकुर, भोजराज, मांगीलाल, विश्राम मेवाड़ा, संजय ठाकुर, गजराज मेवाड़ा और ईंटखेड़ी, कजलास, कोड़िया, लसूड़िया गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।