दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर सीट पर वोटिंग के दौरान ‘नमो फूड पैकेट’बांटे जाने मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मतदान के दौरान ‘नमो फूड’ पैकेट बांटें जाने की खबर सोशल मीडिया में छाई है. खबर है कि नोएडा 15ए के जिस पोलिंग बूथ पर गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने वोट डाला, उस पोलिंग बूथ पर पुलिस की गाड़ी से पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो के साथ ‘नमो फूड पैकेट’ को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने नमो फूड बांटे जाने के मामले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.