आम सभा, बैरसिया।
नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ एवं पूर्व पार्षद सपना धाकड़ द्वारा राम जानकी बड़ा मंदिर वसई बैरसिया में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ कलश यात्रा स्थानीय सांवलिया मंदिर चौपड़ बाजार से प्रारम्भ होकर कथा स्थल राम जानकी बड़ा मंदिर वसई बैरसिया पहुंची व्यास पीठ पर वैदिक रीति नीति एवं मंत्रोचार के साथ कलश स्थापना की गई कलश शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर नगर की सैकड़ो कन्याए एवं महिलाओं चलरही थी कथा वाचक सुश्री रेखा शास्त्री बग्गी पर सवार थी।
पहले दिन कथा वाचक सुश्री रेखा शास्त्री ने भक्तों को श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए ज्ञान और वैराग्य की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि मनुष्य निजी स्वर्थ के कारण ही भक्ति और ज्ञान से दूर हो रहा है संतो और गुरु के साथ रहने से मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है मनुष्य भक्ति मार्ग पर चलकर मोक्ष मार्ग पर बढ़ता है उन्होंने भक्तों से कहा कि लोग समय का वहान बनाकर भक्ति से दूर होते जा रहे है हमे प्रभु की आराधना के लिए भी समय प्रतिदिन निकलना चाहिए यदि घर मे बुजुर्गों का आदर और स्त्रियों का सम्मान करेंगे तो घर मे कभी विवाद नही होगा और परिवार आदर्श कहलाएगा उसके लिए जरूरी है कि हम वच्चो को वचपन से ही धर्म और संस्कारो की शिक्षा दे।
संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के आयोजक नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ एवं पूर्व पार्षद सपना धाकड़ ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी तक राम जानकी बड़ा मंदिर वसई में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा, कथा वाचक सुश्री रेखा शास्त्री फिरोजाबाद के द्वारा समय 1 बजे से शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी।
राजू धाकड़ एवं आयोजन समिति सदस्यों ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें ।
कलश यात्रा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन, नगर पूर्व नपाअध्यक्ष माखन लाल, सर्राफ पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश जोशी, वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुवे, पूर्व पार्षद बृजेश छीपा, जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष फत्तू लाल कुशवाह, पप्पू भैया सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता मौजूद थी।