आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जहां एक ओर नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ ही लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को घर पर ही किराना, सब्जी, फल आदि व जरूरतमंदों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शहर के नागरिक व संस्थाएं निगम को सहयोग राशि उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक भोपाल सर्किल के अधिकारियों ने निगम को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 50 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक निगम के उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव को भेंट किया।