आम सभा, भोपाल : नगर निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने अरेरा कालोनी में 10 नंबर मार्केट पहुंचकर ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ के तहत चार पहिया वाहन चालकों को डस्टबिन भेंट की और स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आव्हान किया। निगम परिषद अध्यक्ष ने नागरिकों को अपने वाहनों में कार डस्टबिन आवश्यक रूप से रखने तथा उसका कचरा समुचित स्थान पर ही निष्पादन हेतु डालने की समझाइश दी। निगम परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम द्वारा ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ एक अनूठी पहल की है इसका हम सभी को सहयोग कर अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। इस मौके पर 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने निगम द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल का स्वागत करते हुए स्वच्छता मंे नगर निगम का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डी.बी.मॉल के समीप शुक्रवार को सांय वहां से निकलने वाले नागरिकों को कार डस्टबिन भेंट की और स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यों में सहयोग प्रदान कर शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाकर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेने और निगम के कार्यों में अपना अमूल्य सहयोग आवश्यक रूप से प्रदान करने का आग्रह किया।
स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ के माध्यम से नगर निगम भोपाल द्वारा एक अनूठा प्रयास कर स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाया है जिसके माध्यम से कार से सफर करते समय सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लग सकेगी। नागरिक स्वयं अपने वाहन में डस्टबिन रखेंगे। नगर निगम द्वारा इस अनूठी पहल के तहत नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही गुरूवार को भी शहर के 25 स्थानों पर ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ कार्यक्रम के तहत लगभग 03 हजार नागरिकों को निःशुल्क डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करते हुए डस्टबिन प्रदान किए गए थे। नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ नागरिकों को अपने वाहनों में डस्टबिन रखने हेतु जागरूकता की पहल निरंतर जारी है।