आम सभा, गाडरवारा।
जिला नरसिंहपुर
अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के संस्थापक व अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया जिनके दादा जी जो कि स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना को परास्त कर चीचली गोंड राजा शंकर प्रताप सिंह जू देव के राजमहल की धरोहर के लिए सन 19 42 के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर भारत छोड़ो आन्दोलन में योगदान देने वाले वीर मनीराम अहिरवार जी के उत्तराधिकारी सुपौत्र है। जिन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने विगत दिनों दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अकबर रोड स्थित कार्यालय में संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश नंदमेहर के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के नेताओं का प्रतिनिधी मंडल ने कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा दिलाने के सन्दर्भ में मांग पत्र दिया। फाउंडेशन ने और विभिन्न जातियों व सामाजिक संगठनों की मांग तथा आवश्यक दस्तावेज सौंपते हुए। बताया गया कि अनुसूचित जाति के मध्यप्रदेश के एकमात्र शहीद वीर मनीराम जी हुए हैं। जिन्हें शहीद घोषित न होने से सामाजिक लोगों में निरंतर नाराजगी रहती है।
स्मरणीय हो कि जिला नरसिंहपुर कांग्रेस संगठन को अंग्रेजों के आजादी के आन्दोलन करने पर रोक लगा दी गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर लिए गए थे। चीचली गोंड राजमहल को लूटने और कब्जा करने के उद्देश्य से 23 अगस्त 19 42 को अंग्रेजी सेना के सैनिक आकर महल को लूटना चाहते थे। जिन पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर गांव से खदेड़ देने वाले क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी थे। जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली कार्यालय में जे. पी. अग्रवाल ने साल भेंट कर सम्मानित किया। तथा आश्वासन दिया है कि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनने पर वीर शहीद मनीराम जी को शहीद दर्जा दिया जायेगा तथा उनकी यादगार में स्मारक बना कर परिजनों व उत्तराधिकारी मूलचन्द मेधोनिया का भी कांग्रेस के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अग्रवाल ने उक्त सम्बन्ध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह से भी मोबाइल पर सम्पर्क कर वीर शहीद मनीराम जी को कांग्रेस वचन पत्र 2023 में नाम शामिल कराने हेतु कहा है।