आम सभा, भोपाल : शाम्भवी महिला क्लब द्वारा मानसून किट्टी का आयोजन महावीर टेकरी पर किया गया, जिसमें सखियो ने साथ में प्राकृतिक सौदर्य के बीच कल भोपाल में हुई बारिश का स्वागत किया और झूले का आनंद लिया कोरोना काल के चलते चार माह बाद आउटडोर किट्टी का प्लान बनाया.
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शाम्भवी महिला क्लब द्वारा मानसून किट्टी का आयोजन महावीर टेकरी पर किया गया