नई दिल्ली
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण से राहत के लिए लोगों को बारिश का ही सहारा था। मंगलवार रात दिल्ली-NCR में हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को तसल्ली जरूर हुई है लेकिन हवा की गुणवत्तामें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। बुधवार सुबह दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर रही। दिल्ली की हवा में अतिसूक्ष्म कणों पीएम 2.5 का स्तर 329 और पीएम 10 का स्तर 289 दर्ज किया गया।
सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 335 रहा जो कि हवा का ‘बहुत खराब’ स्तर है। मंगलवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘सामान्य’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।