आम सभा/भोपाल प्रदेश सरकार के मंत्रीगण केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित आवास पर पहुँचे और उनके छोटे भाई के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल तथा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्व. अजय प्रताप सिंह तोमर (मुन्नू भैया) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। मंत्रीगण ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के अनुज स्व. अजय प्रताप सिंह का नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान गत शनिवार को उनका निधन हो गया था।