Tuesday , October 15 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / #MeToo: अब सुहेल सेठ पर गिरी गाज, टाटा सन्स ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

#MeToo: अब सुहेल सेठ पर गिरी गाज, टाटा सन्स ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

#MeToo कैंपेन के तहत सुहेल सेठ पर लगे गंभीर आरोपों के बाद टाटा सन्स ने सुहेल के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया है. सुहेल ने टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद साल 2016 में टाटा के मैनेजमेंट और ब्रांड रीबिल्डिंग में अहम भूमिका निभाई थी. उन पर लगे गंभीर आरोपों के बाद से ही टाटा इस मामले में तहकीकात कर रहा था.

सुहेल पर मॉडल डिएंड्रा सोरेस, फिल्ममेकर नताशा राठौर और लेखिका इरा त्रिवेदी समेत कुल 6 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.

डिएंड्रा सोरेस ने लगाए ये आरोप-

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मॉडल डिएंड्रा सोरेस ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दास्तां लोगों से साझा की है. घटना कुछ साल पहले की है जब वह दिल्ली में फैशन वीक के बाद एक “आफ्टर पार्टी” में शामिल हुई थीं. मॉडल ने पोस्ट में पूरी घटना को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह तब सुहेल ने उनके साथ बदतमीजी की थी. हालांकि मॉडल ने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने भद्दी हरकत के बाद उनको अच्छा सबक सिखाया था.

नताशा राठौर ने क्या कहा-

10 अक्टूबर को दोपहर में फिल्म मेकर नताशा राठौर ने व्हाट्सएप्प मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्व‍िटर पर पोस्ट किया. उन्होंने ल‍िखा, “ये प‍िछले साल ये हादसा गुड़गांव में हुई थी. सुहेल ने गलत तरीके से मुझे छूने की कोश‍िश की. मैंने सुहेल सेठ को फटकार लगाई. उनसे मेरी मुलाकात मेरे बॉस के जर‍िए हुई थी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)