आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : चंदेरी शहर की सदर बाजार में कल ही पुलिस टीम और राजस्व टीम के फ्लैग मार्च में बगैर मास्क लगाए हुए बहुत लोगों की चालन बनाए गए थे और शहर वासियों को जागरूक किया गया था कि यह वैश्विक महामारी तेजी से पैर पसार रही है, आप लोग अपनी सावधानी जरूर करें।
मगर शनिवार को सदर बाजार में देखने में आया कि कपड़े के व्यापारी ज्यादातर बगैर मास्क के ही अपनी दुकानदारी कर रहे हैं ग्राहक भी बगैर मास्क के भीड़ में घूम रहे थे, और सदर बाजार में दुकान पर भीड़ लगाए थे। व्यापारी भी इन्हें जागरूक नहीं कर रही थे की सोशल डिस्टेंस रखें मास्क पहने, पर वह अपनी दुकानदारी में मस्त थे। व्यापारी वर्ग तो जागरूक होने के बाद भी ना अपनी चिंता कर रहे हैं और ना दूसरों को ही जागरूक कर रहे हैं।
अपना स्वयं तो मखौल उड़ा ही रहें हैं, और अपनी दुकानदारी चलाने में अपने को भी धोखा दे रहे हैं, इन्हें अपना ही ध्यान नहीं है। यह प्रशासन को भी ठेंगा दिखा रहें हैं।