आम सभा, बैरसिया।
केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान उत्पादन व्यपार और वाणिज्य संवर्धन और सुविधा विधेयक किसान सशक्तिकरण और संरक्षण विधेयक सेवा विधेयक और आवश्यक वस्तुए संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष लोकेश दाँगी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने सोमवार को तहसील कार्यालय बैरसिया में पहुंचकर भारत के राष्ट्रपति के नाम एस डी एम बैरसिया को ज्ञापन सौपा प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनो बिल वास्तव में किसान हितेषी बिल न होकर पूंजी पतियों और उधोग पतियों के हितों में पारित किए गए प्रतीत होते है तीनो विधेयकों से देश का सामाजिक आर्थिक और प्रजातांत्रिक ढांचा कमजोर होगा देश की बहू संख्यक आबादी जो कि कृषि और उससे जुड़े व्यवसायों पर निर्भर है एक तरह से पूंजी पतियों की गुलामी की और जाति प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सुधार के नाम पर लए गए विधेयक वास्तव में किसान और कृषि क्षेत्र के विरोधी है कृषि सुधार विधेयक 2020 के तीनों विधेयकों को समाप्त करने की मांग करते है।
ये लोग रहे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव, प्रदेश कांग्रेस सचिव दुष्यंत पर्तनी, प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश साहू, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष लोकेश दाँगी, जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष फत्तू लाल कुशवाह, पप्पू भैया, राजेश दुवे, बहादुर सिंह राठौड़, अमित साहू, विक्रम नरवरिया, अंकुर राणा, वीरेंद्र कुशवाह, रविनगर, कंचन नामदेव, सोनू शर्मा, सोनू मीणा, संतोष शाक्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।