उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने और महागठबंधन को मात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. सोमवार जब पीएम यहां पहुंचे तो उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. यूपी सीएम ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उस राज को भी बताया कि कैसे उन्होंने यूपी में महाविजय हासिल की.
काशी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले लोग महागठबंधन बनाकर बीजेपी को रोकने में लगे थे, लेकिन बीजेपी ने महाविजय हासिल की. हम पहले ही कह रहे थे मोदी है तो मुमकिन है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हम सोचते थे थोड़ा आराम का समय मिलेगा, लेकिन अमित शाह जी का फोन आ जाता था. हमें 51 फीसदी लड़ाई का लक्ष्य दिया गया, रात को 2 बजे तक बैठक होती थी फिर अगले दिन सुबह 6 बजे से फिर से फोन आ जाता था.
यूपी सीएम ने कहा कि इस बार यूपी में जाति से उठकर नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया, हर कोई चाहता था कि मोदी दोबारा पीएम बनें. योगी बोले कि पीएम ने कहा था कि काशी में परिणाम के बाद ही आऊंगा, बहुत से लोग कह रहे थे हम भी चुनाव लड़ेंगे लेकिन रोड शो की गर्मी देख उन्होंने पलायन कर लिया.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के अलावा अमित शाह और पीएम मोदी ने भी अपना संबोधन किया. अमित शाह ने यूपी के बारे में कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य था कि हम 50 फीसदी की लड़ाई लड़ेंगे, जो हमने लड़ी और जीती भी.
यूपी के बारे में अमित शाह ने कहा कि 2014 में हमने 73 सीटें हासिल की तो लोगों ने कहा ये तो लहर की वजह से हुआ, लेकिन 2017 में भी हमने 300+ सीटें हासिल की तो हर कोई हैरान हो गया. आज राज्य में योगी सरकार हमारे संकल्पपत्र के आधार पर आगे बढ़ रही है.