Sunday , October 13 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / मनोज सिन्हा ने CM योगी से की गुजारिश, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रखा जाए

मनोज सिन्हा ने CM योगी से की गुजारिश, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रखा जाए

वाराणसी: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के औढ़े में स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास पर अपने विचार व्यक्त किया. वहीं, प्रदेश के रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भारतीय रेलवे के कार्यों की प्रशंसा की. इसके साथ ही मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर बनारस के नाम से रख दिया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण काशी की सूरत अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करते हुए बदली है. काशी में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा स्वच्छ हुईं है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3382 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबा के किया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी किया. इस दौरान बदलती काशी पर आधारित के लघु फिल्म भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा स्थल से पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राष्ट्र रक्षा के लिए खुद को न्यौछावर करने वाले शहीदों का पूरा देश ऋणी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जाति के नाम पर भेदभाव समाप्त करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि जातिवाद सामाजिक सौहार्द, एकता एवं समता हासिल करने की दिशा में एक रुकावट है. संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों की पहचान करने की अपील की जो ‘निजी हित’ के लिए जातिवाद को बढ़ावा देते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरू रविदास की जन्मस्थली पर विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए, भले ही वे किसी भी जाति, पंथ से संबंध रखते हों.

उन्होंने कहा कि मैं रविदास जयंती के अवसर पर उनके सभी अनुयायियों को बधाई देता हूं. मुझे आज बहुत प्रसन्नता है कि गुरू रविदास की कृपा और उनके आशीर्वाद से मैं अपना वादा निभाने आप सभी के बीच फिर से आया हूं. मुझे 2016 में आज ही के दिन यहां मत्था टेकने और लंगर चखने का अवसर मिला था. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने इस पूरे प्रांगण का सौंदर्यीकरण और विकास करने की बात कही थी. उसके बाद जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, तो मैंने उनसे एक व्यापक परियोजना रिपोर्ट बनाने का आग्रह किया था. आप इसकी मांग दशकों से कर रहे थे. इसकी आवश्यकता यहां बरसों से थी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई.

उन्होंने कहा, ‘गुरूदेव कहा करते थे कि हर जाति, हर वर्ग, हर संप्रदाय, सभी को योजनाओं का एक जैसा लाभ मिलना चाहिए और मुझे संतोष है कि सभी को इनका लाभ मिल रहा है. संत रविदास इसी तरह का समाज चाहते थे, जहां जाति और वर्ग के आधार पर कोई भेदभाव न हो. उन्होंने कहा था कि जब तक जाति के नाम पर किसी के साथ भेदभाव होगा तब तक मनुष्य एक दूसरे से जुड़ नहीं पायेंगे, तब तक सामाजिक एकता एवं सामाजिक समरसता संभव नहीं होगी और समाज में समता नहीं आयेगी.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि हम गुरूजी के दिखाये इस रास्ते पर पूरी ईमानदारी के साथ चलते, तो आज का भारत जातियों के नाम पर होने वाले अत्याचारों से मुक्त हो चुका होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाया. नया भारत इस स्थिति को बदलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे नौजवान साथी इस स्थिति को बदलेंगे. हमें उन लोगों को पहचानना होगा जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये जातिवाद को बढ़ावा देते रहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘संत रविवास ने ऐसे समाज का सपना देखा था, जहां सभी का ध्यान रखा जाए. केंद्र सरकार पिछले साढ़े चार वर्ष से ‘सबका साथ सबका विकास’ के जरिए इसी मार्ग पर चलने की कोशिश कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ‘विकास की पंचधारा’ यानि बच्चों को पढाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिचांई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिये लगातार प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का हर कदम, हर योजना गुरू रविदास की भावनाओं के अनुकूल है. गरीब परिवारों के हर घर को अपना शौचालय, हर परिवार को उज्जवला के तहत गैस का सिलेंडर, गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, गरीब के परिवार को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज, गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को बिना गारंटी बैंक से मुद्रा योजना के तहत कर्ज, किसान के खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने से लेकर देश के लगभग 12 करोड़ गरीब किसानों को हर वर्ष छह हजार रूपये की सीधी मदद मुहैया कराई जा रही है. समाज के उपेक्षित रहे वर्गों को ऊपर उठाने के लिए कई योजनायें चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने नोटबंदी, बेनामी संपत्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई या कालेधन के खिलाफ सख्ती करके उस प्रवृत्ति को खत्म करने का प्रयास किया जिसे व्यवस्था का हिस्सा बना लिया गया था. देश में ‘सब चलता है’ की मानसिकता घर कर गयी थी. नये भारत में बेईमानी के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री काशी पुत्र भी हैं. विगत साढ़े चार साल में काशी के विकास के लिये अनेक योजनायें शुरू की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)